scorecardresearch
 

बॉलीवुड में मस्त मस्त गर्ल नाम से मशहूर है ये एक्ट्रेस, तस्वीर में पहचाना?

रवीना ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो रवीना के बचपन की है. फोटो में रवीना अपने परिवार संग बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अब कहने को वो सिर्फ एक फोटो है लेकिन रवीना ने उस फोटो के जरिए बताया है कि समय कैसे बदल जाता है.

Advertisement
X
रवीना टंडन
रवीना टंडन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर करती रहती हैं. वो इस समय फिल्मों में तो ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन अपने फैन्स से रूबरू होने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. रवीना सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी के किस्से सुनाती रहती हैं. अब रवीना टंडन को अपने बचपन का बर्थडे याद आ गया है.

रवीना ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो रवीना के बचपन की है. फोटो में रवीना अपने परिवार संग बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अब कहने को वो सिर्फ एक फोटो है लेकिन रवीना ने उस फोटो के जरिए बताया है कि समय कैसे बदल जाता है. उन्होंने बताया है कि तब और अब में क्या अंतर आ गया है. अब बर्थडे बिल्कुल अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है.

Advertisement

रवीना बचपन में ऐसे सेलिब्रेट करती थीं बर्थडे

रवीना ने एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है. फोटो में रवीना, उनकी मां, मौसी और बुआ नजर आ रही हैं. उस फोटो के साथ रवीना ने बड़ा ही स्वीट कैप्शन दिया है. वो लिखती हैं- पहले बर्थडे पार्टी कितनी सिंपल होती थीं. बस पार्सल्स को पास करना, चटनी वाले सैंडविच और वैफर्स खाना. फोटो में मैं केक कांटने जा रही हूं. अब ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फोटो में रवीना का लुक भी सभी का दिल जीत रहा है.

View this post on Instagram

Back then , when birthday parties were simple, with playing passing the parcel, chutney sandwiches and wafers, with my bua, getting ready to cut my cake , my mom on the extreme left (standing)and my maasi on the right! #sepiaphoto #alongtimeago #childhoodmemories ♥️

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

65 साल से ज्यादा उम्र वाले एक्टर क्यों नहीं कर सकते शूट? कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब

यूजर का अनुराग कश्यप से सवाल- बीवी नहीं संभली ज्ञान बांटने चला, मिला ये जवाब

KGF चैप्टर 2 में आएंगी नजर?

मालूम हो कि रवीना टंडन 90 के दौर की एक बड़ी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनकी गोविंदा संग जोड़ी को तो दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. वर्क फ्रंट पर रवीना टंडन को फिल्म KGF चैप्टर 2 में नजर आ सकती हैं. फिल्म के पहले पार्ट को सभी ने खासा पसंद किया था, ऐसे में इसके सेकेंड पार्ट के लिए हर कोई उत्साहित है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement