अपनी फिल्म न्यूटन की सफलता के बाद अब एक्टर राजकुमार राव ने अपनी अगली फिल्म फन्ने खां के लिए कमर कस ली है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म के लिए शूटिंग शुरू किए जाने को लेकर राजकुमार राव ने एक तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की है.
फिल्म फन्ने खान में लीड रोल में अनिल कपूर नजर आएंगे. शूटिंग के लिए राजकुमार राव ने अनिल कपूर ज्वाइन कर लिया है. शूटिंग के पहले ही दिन के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए राजकुमार ने ट्वीट किया है, फन्ने खां के सेट पर पहला दिन, शानदार हैं अनिल कपूर सर. सेट पर जबरदस्त एनर्जी है.
Day 1 on the sets of #FanneyKhan with wonderful @AnilKapoor sir. Brilliant energy on set. pic.twitter.com/HhDXqBO31X
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) October 3, 2017
ऐश्वर्या राय के साथ अनिल कपूर नहीं आर माधवन करेंगे रोमांस
राकेश ओम प्रकाश मेहरा के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, दिव्या दत्ता और नसीरुद्दीन जैसे एक्टर्स अहम किरदारों में नजर आएंगे.

फन्ने खां ऑस्कर में नामित हुई डच फिल्म एवरीबॅडी इज फेमस की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर कर रहे हैं.
रणबीर कपूर संग इंटीमेट सीन के बाद ऐश्वर्या अब आगे नहीं करेंगी ऐसा सीन
फन्ने खां को लेकर कुछ दिन पहले ये खबरें आईं थीं कि एक्टर आर माधवन भी फिल्म का हिस्सा बनेंगे लेकिन बाद में आर माधवन का किरदार राजकुमार राव की झोली में चला गया. जानकारी के अनुसार, फिल्म में ऐश्वर्या एक गायिका के किरदार में नजर आएंगी. फन्ने खान का निर्देशन राकेश ओम प्रकाश मेहरा कर रहे हैं. अगस्त के अंत में फन्ने खान की शूटिंग शुरू हो जाएगी. ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी.