scorecardresearch
 

फन्ने खान First look: 5 दिन 50 घंटे, अनिल कपूर ने फिल्म के लिए ऐसे की मेहनत

बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर की आने वाली फिल्म फन्ने खान में उनका फर्स्ट लुक जारी.

Advertisement
X
अनिल कपूर
अनिल कपूर

आने वाली फिल्म फन्ने खान में  के लीड एक्टर अनिल कपूर का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. अनिल कपूर इस फिल्म में सॉल्ट और पेपर लुक में नजर आएंगे. इस लुक के लिए अनिल कपूर ने जो किया है उसे जाकर शायद आप भी चौंक जाएं.

फिल्म में इस लुक को अपनाने के लिए अनिल कपूर ने कड़ी मेहनत की है. आप ये जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए लुक को फाइनल करने के लिए उन्होंने हर रोज 5 दि‍नों तक 10-10 घंटे सैलून में बिताए हैं. और यकीन मानिए उनकी इस मेहनत का रिजल्ट वाकई शानदार है वे अपने इस नए सॉल्ट एंड पेपर लुक में बेमिसाल नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड के सबसे फिटनेस फ्रीक कहे जाने वाले एक्टर अनिल कपूर ने इस फिल्म के लिए अपना वजन और  भी कम किया है. अपने डेली फिटनेस रूटीन में कुछ बदलाव करने के बाद अनिल कपूर को अपने किरदार के मुताबिक शेप में आने के लिए 4 हफ्ते का समय लगा है.

Advertisement

कभी ओवरवेट का शिकार हुईं ऐश्वर्या अब देंगी करारा जवाब

आज भी बॉलीवुड में यंग एक्टर्स को टक्कर देने वाले अनिल कपूर के इस लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है. अनिल कपूर के एक्टर भतीजे अर्जुन कपूर ने भी ट्विटर पर अनिल की तस्वीर को शेयर करते हुए खूबसूरत कैप्शन लिखा है, उन्होंने ट्वीट किया है, 'बालों का रंग कुछ भी हो काला, सफेद या ग्रे ये तो बस आपका देखने का नजरिया है, अनिल कपूर बच्चों जैसा दिल और टीनएज जैसा दिमाग रखने वाले यंग एक्टर हैं.

अतुल मांजरेकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ ऐश्वर्या राय भी नजर आएंगी. ये जोड़ी 17 साल बाद एक साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है इससे पहले ये जोड़ी फिल्म ताल में नजर आई थी. फिल्म फन्ने खान को राकेश ओम प्रकाश मेहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं, यह फिल्म अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी.

 

 

Advertisement
Advertisement