scorecardresearch
 

पत्नी दीपिका की कुकिंग स्किल्स के दीवाने हुए रणवीर सिंह, लिखा- दिल का रास्ता पेट से जाता है

पिछले कुछ समय से रणवीर सिंह पत्नी दीपिका पादुकोण के कुकिंग स्क‍िल्स को फैंस के साथ साझा कर रहे हैं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में रणवीर ने दीपिका के साथ क्यूट फोटो शेयर कर एक मशहूर कहावत की एक बार फिर याद दिलाई है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

देश में कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने सभी को घर के अंदर रहने पर मजबूर कर दिया है. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों के अंदर रहकर क्वारनटीन वीडियोज शेयर कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से रणवीर सिंह पत्नी दीपिका पादुकोण के कुकिंग स्क‍िल्स को फैंस के साथ साझा कर रहे हैं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में रणवीर ने दीपिका के साथ क्यूट फोटो शेयर कर एक मशहूर कहावत की एक बार फिर याद दिलाई है.

रणवीर ने मिकी माउस और मिनी माउस के कैरेक्टर्स में दीपिका संग अपनी फोटो शेयर की है. यह फोटो वाकई में क्यूट है. रणवीर मिक्की माउस के कैरेक्टर में स्माइल करते नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में बड़ा सा चम्मच है. वहीं दीपिका भी मिनी माउस के कैरेक्टर में मुस्कुराती देखी जा सकती हैं. उन्होंने भी हाथ में टेबल सॉल्ट पकड़ रखा है. इसी के साथ रणवीर ने कैप्शन में लिखा- 'दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है.' रणवीर का यह पोस्ट फैंस को बहुत पसंद आया. फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी जोड़ी को सबसे क्यूट जोड़ी कहा.

Advertisement

View this post on Instagram

Dil ka raasta pet se hoke jaata hai 😂❤️ @deepikapadukone

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

जल्दबाजी में हुई थी अमिताभ-जया बच्चन की शादी, दिलचस्प है लंदन कनेक्शन

दीपिका ने पहले भी बनाए हैं ये डिशेज

इससे पहले भी रणवीर ने दीपिका के कुकिंग वीडियोज शेयर किए हैं. उन्होंने एक लाइव वीडियो में कहा था कि दीपिका अच्छा खाना ख‍िला ख‍िलाकर उन्हें बिगाड़ रही हैं. रणवीर केक बनाते हुए दीपिका की फोटोज और बूमरैंग वीडियोज शेयर कर चुके हैं. इसके अलावा इटैलियन और थाई खाने की फोटो भी साझा की है. इनसे यह तो साफ है कि दीपिका अपना खाली टाइम अपने कुकिंग स्किल्स बढ़ाने में इस्तेमाल कर रही हैं जबकि रणवीर उन्हें फीडबैक देने में.

कोरोना के डर से लोग छोड़ रहे पालतू जानवर, सोनाक्षी ने लगाई लताड़

बता दें रणवीर खाने के शौकीन हैं और वे अपनी डाइट भी मेंटेन रखते हैं. रणवीर बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर भी हैं.

Advertisement
Advertisement