दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की डेट पर आखिरकार सस्पेंस खत्म हो गया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर कार्ड शेयर कर शादी की तारीख का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर हिंदी और इंग्लिश में कार्ड शेयर किया. दोनों की शादी का कार्ड सामने आते ही वायरल हो गया.
अगले महीने 14 और 15 नवंबर को दीपिका- रणवीर की शादी की रस्में निभाई जाएंगी. बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने उन्हें बधाई दी. लेकिन अब इंटरनेट पर दोनों की शादी को लेकर कई तरह के मीम्स बन रहे हैं. ये मीम्स काफी वायरल हो रहे हैं.
दीपिका रणवीर की शादी को लेकर बने मीम्स काफी फनी हैं. रणवीर की शादी की ड्रेस को लेकर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं. कुछ लोग लहंगे की फोटो शेयर करके लिख रहे हैं कि ये रणवीर की शादी की ड्रेस है.
आइए एक नजर डालते हैं वायरल हो रहे इन मीम्स पर..
Reporter: So what will you guys be wearing for your wedding ?
Deepika: For Mehndi, a floral suit by Sabyasanchi
For Wedding, a Red Lehnga by Manish Malhotra
and for Reception, a Coral Saree by Anaita Shroff
Reporter: and Ranveer you ?
Ranveer: Ye mera hi to btaya Deepu ne !!
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) October 21, 2018
@moronhumor ने लिखा
एक रिपोर्टर दीपिका और रणवीर से सवाल करता है कि वो लोग अपनी शादी पर क्या पहनेंगे. दीपिका इस पर जवाब देते हुए कहती हैं कि मेहंदी में सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ फ्लोरल सूट, शादी में मनीष मल्होत्रा का लाल रंग का लहंगा और रिसेप्शन में अनीता श्रॉफ की डिजाइन की हुई साड़ी. इसके बाद रिपोर्टर पूछता है कि और रणवीर क्या पहनेंगे?
इस पर रणवीर बोलते हैं, "ये मेरा ही तो बताया है."
@akash_p_n ने एक लहंगे की फोटो शेयर की और लिखा, "ये रणवीर की शादी की ड्रेस है. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि रणवीर-दीपिका शादी करने जा रहे हैं और उनकी शादी में पंडित संजय लीला भंसाली होंगे."
Haha!! Nightmares of @deepikapadukone Congratulations both of you @RanveerOfficial @deepikapadukone #DeepikaWedsRanveer #DeepveerKiShaadi pic.twitter.com/PXU7wD8659
— Akash Prasad (@akash_p_n) October 21, 2018
Wedding Day #RanveerWedsDeepika
Deepika's Mom - Deepu what's taking you so long, everyone's waiting for you.
Deepika - Mom my wedding lehnga is missing
Ranveer - Panditji I am ready pic.twitter.com/nITpz7gcvr
— Maarwadi (@Kesariyo_Balam) October 21, 2018
Exclusive look of Ranveer Singh's dress for Ranveer Deepika Wedding. pic.twitter.com/Do5PUtAUnl
— E. (@EngineeRoholic) October 21, 2018
Ranveer Singh and Deepika Padukone are finally getting married. The Pandit will be Sanjay Leela Bhansali.
— Bollywood Gandu (@BollywoodGandu) October 21, 2018
Ranveer Singh after announcing his wedding with Deepika Padukone! #RanveerDeepika #RanveerDeepikaWedding #RanveerWedsDeepika pic.twitter.com/kjIzA3vkB3
— Priyanka RP (@ThePriR) October 21, 2018
Congratulations @deepikapadukone and @RanveerOfficial 🤣 #DeepikaPadukone #RanveerSingh #deepikawedsranveer #DeepikaRanveerWedding #RanveerDeepikaWedding pic.twitter.com/acNUHV3FX5
— Ashveer Singh (@ashveersingh06) October 21, 2018
*ranveer orders a lahnga*
deepika : wow it's so pretty. thank you
Ranveer : pic.twitter.com/5XABjG19EG
— Manish🇮🇳 (@Man_isssh) October 21, 2018
मालूम हो कि रणवीर-दीपिका के बीच अफेयर की शुरूआत 2013 में ''गोलियों की रासलीला: रामलीला'' के सेट से शुरू हुई थी. दोनों की ऑफ और ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया है.