एक्टर रणवीर सिंह ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से ढेर सारी बधाइयां मिलीं. उनकी गर्लफ्रैंड दीपिका पादुकोण ने भी उन्हें खास अंदाज में डांस करते हुए बर्थडे विश किया.
सोशल मीडिया पर जहां सभी रणवीर सिंह को विश करने में लगे थे वहां दीपिका भला कैसे पीछे रहतीं. देर से ही सही मगर उन्होंने बर्थडे ब्वाए को खास अंदाज में विश किया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक Boomerang वीडियो डाला है जिसमें वो डांस कर रही हैं. उन्होंने वीडियो पर लिखा, hey hottie @ranveersingh, it's your birthday !!!.
Advertisement
इस वीडियो को दीपिका के कई अन्य फैन पेजों ने भी शेयर किया है. सूत्रों के मुताबिक दीपिका और रणवीर 10 नवंबर को वैवाहिक बंधन में बंधेंगे. फिलहाल दोनों अपनी शादी के बारे में पब्लिकली ज्यादा कुछ कहने से बचते हैं पर अपने रिलेशनशिप को समय-समय पर एक्सपोज करते रहते हैं.
हेमा मालिनी की बेटी से था रणवीर का अफेयर? अब दीपिका से शादी का प्लान
दीपिका के अलावा अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सारे सेलेब्स ने रणवीर को विश किया. इनमें आलिया भट्ट, जोया अख्तर और अनिल कपूर का नाम शामिल है.
दीपिका से शादी की खबरों पर रणवीर- मैं कयासों से नहीं लड़ सकता
फिल्मों की बात करें तो रणवीर, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सिंबा की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वो जोया अख्तर की फिल्म गली ब्वाए की भी शूटिंग कर रहे हैं. जबकि दीपिका पादुकोण, विशाल भरद्वाज की अगली फिल्म में नजर आएंगी. फिलहाल वो अपने को-स्टार इरफान खान के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने का इंतजार कर रही हैं.