रणबीर कपूर ने अपने अब तक के करियर में कई तरह के रोल प्ले किये हैं. रणबीर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म संजू के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर और किरदारों को लेकर अपनी पसंद के बारे में बातें की.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में रणबीर ने एक्टर्स द्वारा अति संवेदनशील किरदारों को निभाने को लेकर बताया कि ''मैं कम क्षमता वाले किरदार करना ज्यादा पसंद करता हूं. मुझे सुपरहीरो जैसे या बेहद सख्त किरदार करना पसंद नहीं है. प्राकृतिक रूप से मुझसे ऐसे किरदार नहीं निभाए जाते.''
क्या खुद के लिए रणवीर को खतरा मानते हैं? रणबीर कपूर ने दिया जवाब
संजय ने कहा कि ''बर्फी और रॉकस्टार जैसी फिल्मों में काम करने में मुझे मजा आया. फिल्म बेशर्म में मेरा किरदार थोड़ा कठिन था. एक एक्टर के तौर पर यह किरदार निभाने के लिए मेरे पास पर्याप्त आत्मविश्वास नहीं था.''
जब रणबीर से कलाकारों द्वारा अपने डिप्रेशन की बात पब्लिकली डिस्क्लोज करने को लेकर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि ''मैं अपनी संवेदनशीलता तभी लोगों के सामने व्यक्त करना चाहूंगा जब उससे लोगों को कोई खास फायदा होगा, वरना मैं उसे सिर्फ अपने तक सीमित रखूंगा. मेरे हिसाब से संवेदनशीलता काफी नीजि होती है और ये सभी के लिए नहीं होती है.''
रणबीर संग लिंकअप पर आलिया का कन्फ्यूजिंग जवाब, कहा- आदत हो गई है
फिल्मों के अलावा असल जिंदगी में भी कुछ ऐसे कलाकार हैं जो अपनी संवेदनशीलता का जिक्र पब्लिक के सामने करते हैं. इसमें रणबीर की एक्स गर्लफ्रैंड दीपिका पादुकोण का नाम उल्लेखनीय है.
फिल्म संजू की बात करें तो फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित है. फिल्म में रणबीर, संजय दत्त का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. फिल्म 29 जून, 2018 को रिलीज की जाएगी.