रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' के टीजर रिलीज होने के बाद अब ट्रेलर रिलीज होने वाला है. फिल्म के ट्रेलर का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर रिलीज की जानकारी देते हुए फिल्म के डायरेक्ट राजकुमार हिरानी ने ट्वीट किया,
Time for #Sanju trailer to be unveiled. 30th May it is. Before that will introduce you to rest of the cast. Will post new posters everyday from tomorrow. #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 24, 2018
राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' का ट्रेलर 30 मई को रिलीज होगा. इसमें रणबीर कपूर दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की भूमिका में है. फिल्म के टीजर ने पहले ही दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है, इसमें अभिनेता के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है.
फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर के साथ-साथ दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल और परेश रावल जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 29 जून 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में संजय दत्त की पत्नी यानी मान्यता दत्त का रोल दीया मिर्जा निभा रही हैं, जबकि उनकी मां नरगिस के रोल में मनीषा कोइराला नजर आएंगी.
बता दें फिल्म का टीजर और पोस्टर रिलीज होने के बाद वायरल हो चुके हैं. संजय दत्त के रोल को निभा रहे रणबीर कपूर के किरदार की बॉलीवुड से लेकर फैंस तक सभी तारीफ कर रहे हैं.