राणा दग्गुबाती मशहूर तेलुगू कॉमेडी फिल्म 'ओह! बेबी' का हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं. राणा इस फिल्म की कामयाबी से काफी प्रभावित हैं और उनका कहना है कि वह इसके हिंदी रीमेक आइडिया के बारे में जरूर विचार करेंगे. नंदिनी रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म ओह! बेबी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कहानी है जो एक सुबह जागती है तो पाती है कि वह एक 24 साल के लड़के के शरीर में है.
फिल्म में समंथा अक्कीनेनी लीड रोल में हैं और यह फिल्म साउथ कोरियन कॉमेडी फिल्म मिस ग्रैनी का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म को दर्शकों को खूब पसंद किया और राणा दग्गुबाती ने फिल्म में सुरेश प्रोडक्शन्स के माध्यम से पैसा लगाया है. राणा ने कहा, "साफ है कि ये एक ऐसी फिल्म है जो कि आपको एक सफर पर ले जाती है. यह एक ऐसी कहानी है जिसे कोरियन भाषा में लिखा गया और इसके बाद तमाम अलग-अलग भाषाओं ने इसे अडॉप्ट किया."
राणा ने कहा, "मैं जाहिर तौर पर इसे हिंदी में बनाने के बारे में विचार करूंगा." राणा ने कहा, "हालांकि कहानी का सेंट्रल प्लॉट और इसमें दिखाए गए कॉनफ्लिक्टस एक ही हैं, तमाम नई चीजें और नए किरदार कहानी में लाए गए हैं ताकि फिल्म का ड्रामा और फन बनाए रखा जा सके. राणा ने ये भी बताया कि फिल्म को बनाने में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
राणा ने कहा, "बदलाव, किरदार और कहानी से आपको ऐसा लगना चाहिए कि चीजें उस दुनिया में हो रही हैं जिससे आप खुद को रिलेट कर सकते हैं. किरदार वैसे होने चाहिए जिनसे लोग खुद को जोड़ कर देख सकें." फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में नागा शौर्या, राव रमेश और राजेंद्र प्रसाद भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं.