बॉलीवुड में जब भी दो बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं तो फिल्मों के बिजनेस पर असर जरूर पड़ता है. ऐसा ही कुछ हुआ जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख और रितिक की फिल्मों के साथ.
'रईस' की कमाई पहुंची 215 करोड़ रुपये
यह बात तो सबको पता है कि 'रईस' और 'काबिल' इस साल की सबसे बड़ी क्लैश है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'काबिल' को 'रईस' से कम स्क्रीन्स मिले हैं, जिसके कारण राकेश रोशन काफी नाराज हो गए. एक इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन ने कहा कि अगर ये सब सही नहीं हुआ तो वो इस इंडस्ट्री को ही छोड़ देंगे.
पीएम नवाज की हरी झंडी, काबिल-रईस पाक में होगी रिलीज
जब शाहरुख खान से पूछा गया कि वह राकेश रोशन और खुद के बीच बढ़ गयी इन परेशानियों को कैसे ठीक करेंगे? तो उनका जवाब काफी इमोशनल था. उन्होनें कहा, 'मेरे पापा होते तो मैं उनसे बात करवा देता. लेकिन मेरे तो पापा ही नहीं हैं.'
Film Review: एक्टिंग और डायलॉग्स का तगड़ा डोज है 'रईस'
वहीं दूसरी ओर रितिक का कहना था कि बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन उनकी दोस्ती के बीच में कभी नहीं आएगा.