एक्टर रजत बेदी ने मंगवार को सड़क पर एक 39 वर्षीय पुरुष को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी थी. रजत ने उस शख्स को कूपर अस्पताल में तुरंत एडमिट जरूर करवाया, लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गई. उस दुर्घटना की वजह से पीड़ित को सिर पर गंभीर चोटें आई थीं. अस्पताल में इलाज जारी था, लेकिन पीड़ित ने दम तोड़ दिया.
रजत बेदी की टीम की तरफ से इस सिलसिले में एक बयान जारी किया गया है. उस बयान में कहा गया है कि रजत ट्रैफिक की वजह से काफी धीमी गाड़ी चला रहे थे. लेकिन तभी उनकी गाड़ी के सामने राजेश (पीड़ित) आ गए. उस समय राजेश नशे में. लेकिन टक्कर लगने के बाद रजत खुद उन्हें कूपर अस्पताल लेकर गए और हर तरह की मदद भी दी. रात के 3.30 बजे तक पीड़ित के लिए खून का भी इंतजाम किया गया. हमे दुख है कि राजेश ने दम तोड़ दिया. रजत लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे. रजत के दोस्त सुरेश लगातार पीड़ित के परिवार के साथ मौजूद रहे हैं और हर संभव मदद दे रहे हैं.
अब रजत जरूर कह रहे हैं कि उनकी तरफ से पीड़ित की पूरी मदद की गई थी, लेकिन राजेश की पत्नी पूरी तरह टूट चुकी हैं. दुर्घटना के तुरंत बाद ही उनकी तरफ से कहा गया था कि अगर उनके पति को कुछ भी होगा तो इसका जिम्मेदार रजत बेदी होंगे. पत्नी की तरफ ये भी आरोप लगाया था कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और अब तक रजत की गिरफ्तारी भी नहीं की गई.
जानकारी मिली है कि पुलिस द्वारा 304A और IPC की धारा184 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज भी देखा है, लेकिन कुछ भी ठोस हाथ नहीं लगा. इसी वजह से एक्टर रजत बेदी के खिलाफ सिर्फ मामला दर्ज हुआ है, वे गिरफ्तार नहीं हुए हैं.