scorecardresearch
 

'कोई मिल गया' फेम रजत बेदी ने मारी टक्कर, घायल शख्स को लेकर गए अस्पताल, केस दर्ज

एक्सीडेंट के मामले में डीएन नगर पुलिस ने कहा, "कार से टक्कर मारने के बाद रजत खुद ही घायल शख्स को कूपर अस्पताल लेकर आए. एक्टर ने खुद कुबूल किया कि घायल शख्स को उन्हीं की कार से टक्कर लगी है. पीड़ित व्यक्ति फिलहाल अस्पताल में भर्ती है."

Advertisement
X
रजत बेदी
रजत बेदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्टर रजत बेदी की कार से शख्स की टक्कर
  • अस्पताल में भर्ती है घायल
  • पुलिस ने दर्ज किया केस

फिल्म 'कोई मिल गया' फेम एक्टर रजत बेदी को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. रजत बेदी की कार से एक शख्स का एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद एक्टर के खिलाफ अंधेरी इलाके में शख्स को कार से टक्कर मारने के मामले में डीएन नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायल अस्पताल में भर्ती
एक्सीडेंट के मामले में डीएन नगर पुलिस ने कहा, "कार से टक्कर मारने के बाद रजत खुद ही घायल शख्स को कूपर अस्पताल लेकर आए. एक्टर ने खुद कुबूल किया कि घायल शख्स को उन्हीं की कार से टक्कर लगी है. पीड़ित व्यक्ति फिलहाल अस्पताल में भर्ती है."

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस शख्स को एक्टर रजत बेदी की कार से टक्कर लगी है उसकी उम्र 39 साल है. शख्स डीएन नगर इलाके का ही रहने वाला है. मंडे को शख्स अपने काम से लौट रहा था, तभी अचानक रजत बेदी की कार ने उनको टक्कर मार दी, जिसके बाद उन्हें एक्टर ने अस्पताल में भर्ती कराया. रजत घायल की फैमिली से भी मिले और उनकी पूरी मदद करने का वादा भी किया. 

द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगी एक्ट्रेस कंगना रनौत, जयललिता बायोपिक का करेंगी प्रमोशन 

Advertisement

नाजुक है घायल की हालत
Times Now की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घायल का इलाज करने वाले कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया है कि शख्स की हालत बेहद नाजुक है. शख्स के सिर में चोट लगी है. वो आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. 

 

Advertisement
Advertisement