1990 में फिल्म आशिकी से डेब्यू करने वाले एक्टर राहुल रॉय ने अपनी पहली ही फिल्म से काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर दी. इसके बाद अपने पूरे करियर के दौरान उनकी कोई भी फिल्म इस कदर हिट नहीं हुई. इसका परिणाम यह हुआ की वे हमेशा सिर्फ आशिकी बॉय की इमेज में ही बंधकर रह गए. राहुल का जन्मदिन 9 फरवरी, 1968 को हुआ था. एक्टर के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से.
आशिकी के बाद राहुल की कोई भी फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई. एक वक्त तो ऐसा भी आ गया था जब खुद को फिल्मों में सक्रिय रखने के लिए उन्हें सी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा. Her story नाम की एक सी ग्रेड फिल्म में राहुल रॉय बोल्ड सीन देते नजर आए थे.
View this post on Instagram
लोग उनके बारे में चाहें जो कुछ भी कहते हों मगर इस बात से नकारा नहीं जा सकता कि उन्होंने हर चीज की धमाकेदार शुरुआत की बस उसे बरकरार नहीं रख पाए. चाहें साल 1990 में अपनी डेब्यू फिल्म आशिकी से मिली अपार सफलता या फिर अपने टीवी डेब्यू के जरिए साल 2006 में बिग बॉस के पहले सीजन का खिताब जीतना हो.
View this post on Instagram
Memories @officialraveenatandon #RahulRoy #RaveenaTandon #Bollywood #memories
फिल्मों के अलावा वे अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहे. एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ उनके अफेयर की खूब चर्चा रही लेकिन वह इस रिलेशनशिप में नाकामयाब रहे. राहुल रॉय का उनकी को-स्टार पूजा भट्ट के साथ भी नाम जुड़ा था.
करियर में अपनी असफलता को लेकर राहुल ने एक इंटरव्यू में मीडिया से कहा था कि वह आशिकी बॉय के ठप्पे से बाहर निकलना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि वह इस फिल्म की सफलता से खुश हैं लेकिन एक एक्टर होने के नाते वह उस दायरे से बाहर कुछ और बेहतर करने की कोशिश करना चाहते थे. बता दें कि राहुल राजनीति में भी हाथ आजमा चुके हैं. बड़े जरा से वक्त के लिए उन्होंने बीजेपी जॉइन की थी.