एकता कपूर की फिल्म 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' के पोस्टर के बाद अब टीजर लॉन्च किया गया है. यह पोस्टर की तरह ही बोल्ड नजर आ रहा है. टीजर में फिल्म की एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा बिकनी में हैं.
रागिनी एमएमएस 2 पोस्टर : करिश्मा के TOPLESS लुक ने उड़ाए होश
'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' इस सीरीज की तीसरी फिल्म है. इसके टीजर में पिछली दो फिल्मों का जिक्र भी किया गया है. पहली सीरीज में राजकुमार राव और कैनाज मोटीवाला नजर आए थे, इसके बाद 'रागिनी एमएमएस 2' में सनी लियोनी दिखी थीं. इन दोनों को ही टीजर में दिखाया गया है. ये टीजर 40 सेकंड का है, जिसमें करिश्मा बेहद बोल्ड अंदाज में दिखती हैं. यह भी बताया जाता है कि ट्रेलर 14 सितंबर को रिलीज होने वाला है. इसमें करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता के इलावा रिया सेन और निशांत मल्कानी नजर आने वाले हैं.
एकता की वेब सीरीज 'रागिनी MMS 2.2' में इस एक्ट्रेस ने किया सनी लियोन को रिप्लेस
इससे पहले फिल्म ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’का पोस्टर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अब तक का सबसे ज्यादा बोल्ड पोस्टर बताया जा चुका है. मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, यह दो लड़कियों और उनके साथ होने वाली घटनाओं की कहानी है. करिश्मा शर्मा 'पवित्र रिश्ता' और 'ये है मुहब्बतें' में नजर आ चुकी हैं.