टीवी के पर्दे पर अक्षरा के किरदार से मशहूर हुईं एक्ट्रेस हिना खान का बोल्ड और बिंदास अंदाज तो आप खतरों के खिलाड़ी पेन इन स्पेन में देख ही चुके हैं. लेकिन उनके फैंस को ये खबर सुनकर शायद झटका लगे कि हिना जल्द ही टीवी के अपकमिंग डेली शोप में तवायफ का रोल प्ले करती नजर आएंगी.
टीवी की सबसे संस्कारी बहुओं में से एक रही हिना खान इन दिनों खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीजन में नजर आ रही हैं. स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक आदर्शवादी बेटी और बहू के रुप में नजर आई हिना इस शो को अलविदा कह चुकी हैं. इस शो को छोड़ने का कारण शायद खतरों के खिलाड़ी में उनका कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई देना भी था.
अक्षरा फेम हिना खान ने स्वतंत्रता दिवस पर गाया वंदे मातरम
इंडिया फोरम की खबर के मुताबिक हिना बहुत जल्द ही टीवी पर एक तवायफ के रोल में कमबैक करती नजर आएंगी. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि हिना को रश्मि शर्मा के नए शो में तवायफ के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. बता दें कि रश्मि शर्मा के प्रोडक्शन लिस्ट में शक्ति अस्तित्व के एहसास की और देश की बेटी नंदिनी शोज का नाम जुड़ा हआ है. हिना ये शो करेंगी या नहीं अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है.
शूटिंग के अंतिम दिन सेट पर रो पड़ी अक्षरा, देखें वीडियो
संस्कारी बहू के किरदार में तो हिना को दर्शकों का खूब प्यार मिला लेकिन अब इस ग्रे शेड किरदार में उनके फैंस उन्हें कितना पसंद करते हैं ये तो इस शो के ऑन एयर होने के बाद ही पता चलेगा.