scorecardresearch
 

मेल एक्टर्स को फीमेल एक्ट्रेस से ज्यादा फीस मिलती है: राधिका आप्टे

'बदलापुर', 'हंटर' जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली अदाकारा राधिका आप्टे ने कहा है कि, वह ऐसा आइटम सॉन्ग नहीं करेंगी, जिसमें औरतों को एक उपभोग की चीज की तरह पेश किया जाता है.

Advertisement
X
Radhika Aapte
Radhika Aapte

'बदलापुर', 'हंटर' जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली अदाकारा राधिका आप्टे ने कहा है कि, वह ऐसा आइटम सॉन्ग नहीं करेंगी, जिसमें औरतों को एक उपभोग की चीज की तरह पेश किया जाता है.

यह पूछे जाने पर कि क्या आप बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग करना चाहती हैं? तो राधिका ने जवाब में कहा, 'यह सब इस पर निर्भर करता है कि यह क्या है. आइटम नंबर क्या है? यह एक गाना और डांस सीन ही तो है. लेकिन आप अगर औरत एक उपभोग की चीज बनाकर पेश करते हैं और उसमें कम कपड़ों वाला डांस है, तो मुझे यह पसंद नहीं है. मैं इसे नहीं करूंगी.'

करीब 7 भाषाओं वाली फिल्मों में अभिनय कर चुकी राधिका ने यह भी कहा कि, इंडस्ट्री में मेल और फीमले एक्ट्रेस की फीस बराबर नहीं होती. मेल एक्टर्स को फीमेल एक्ट्रेसिस से ज्यादा फीस अदा की जाती है. उन्होंने कहा, 'यहां भेदभाव है. मेल एक्टर्स को ज्यादा फीस दी जाती है. मुझे यह अच्छा नहीं लगता. बहुत सारी असमानताएं हैं..मुझे बुरा लगता है.'

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement