रेस 3 की स्टार कास्ट ना सिर्फ इवेंट्स के जरिए बल्कि सोशल मीडिया और इंटरनेट के तमाम दूसरे प्लेटफॉर्म पर फिल्म प्रमोट कर रहे हैं. निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म को प्रमोट करने के नए-नए आजमा रहे हैं. सलमान खान फिल्म्स के ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो शेयर हुआ है जिसमें रेस 3 के एक्टर फैन्स को फिल्म के संवाद पर डबस्मैश वीडियो तैयार करने की बात कहते नजर आ रहे हैं और खुद भी ऐसा कर रहे हैं.
धर्मेंद्र ने लुटाया सलमान खान पर प्यार, क्यों कहा- नजर ना लगे
इस वीडियो को फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया है. इसमें ना सिर्फ फैन्स बल्कि बॉबी देओल, साकिब सलीम को रेमो के साथ फिल्म में डेजी शाह के फेमस डायलॉग Our business is our business none of your business पर डबस्मैश करते देखा जा सकता है.
Here's your last chance to show the world your #Race3 swag. #DubToRace3 & win cool movie merchandise. https://t.co/rnmzpus6QG@BeingSalmanKhan @Asli_Jacqueline @thedeol @Saqibsaleem @ShahDaisy25 @AnilKapoor @Freddydaruwala @remodsouza @RameshTaurani @tipsofficial @2454abudhabi pic.twitter.com/2oMtj1zua7
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) June 12, 2018
सलमान से बॉबी तक, रेस 3 में किसको मिली है कितने करोड़ की फीस?
इसके बाद ये एक्टर्स फैन्स को रेस 3 डबस्मैश चैलेंज देते हुए अपनी वीडियोज शेयर करने को कह रहे हैं. रेस पर फैन्स के डबस्मैश किए गए कुछ वीडियोज को भी साझा किया गया है. ऐसे ही एक वीडियो में एक फैन को फिल्म में सलमान के किरदार सिंकदर के डायलॉग पर डबस्मैश करते देखा जा सकता है. फिल्म की एक फीमेल फैन, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के डायलॉग पर डबस्मैश करती नजर आ रही है.
वीडियो के आखिर में अनिल कपूर, सलमान खान, डेजी शाह और जैकलीन भी फैन्स से अपने डबस्मैश वीडियोज शेयर करने की गुजारिश कर रहे हैं. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.