आलिया भट्ट ने अपने 5 साल के करियर में तरह-तरह के रोल किए हैं. अपनी अगली फिल्म 'राजी' में वो कश्मीरी लड़की के रोल में नजर आएंगी. यह मेघना गुलजार की थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आलिया को पुलिस ऑफिसर विकी कौशल से प्यार हो जाता है. फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया गया है.
फिल्म अगले साल मई में रिलीज होगी. पिछले कुछ समय से फिल्म की शूटिंग चल रही थी और हाल में पूरी स्टार-कास्ट ने इसकी शूटिंग खत्म की है. आलिया ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना पहला लुक रिलीज किया. करण जौहर ने भी इस तस्वीर को शेयर किया.
#NewProfilePic pic.twitter.com/GTKgm6wS9m
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 11, 2017
आलिया 'राजी' की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए पोस्ट करती रहती थीं. 'राजी' के आलावा आलिया रणवीर सिंह के साथ 'गली बॉय' और रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ 'ब्रहास्त्र' में भी नजर आएंगी.