scorecardresearch
 

करण जौहर की फिल्म, सोनाक्षी को मिला आलिया भट्ट से छोटा रोल

करण जौहर भारत-पाकिस्तान विभाजन पर एक फिल्म बना रहे हैं. इसमें सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट भी हैं, लेकिन सोनाक्षी का रोल आलिया की तुलना में काफी छोटा बताया जा रहा है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट
सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट

करण जौहर काफी समय से भारत-पाकिस्तान विभाजन के मुद्दे पर फिल्म बनाना चाह रहे हैं. इस फिल्म को उन्होंने नाम भी दिया था-शिद्दत. बीते दिनों ये खबरें आ रही थीं कि इस फिल्म की योजना फिलहाल टाल दी गई है. लेकिन अब बताया जा रहा है कि करण फिल्म की तैयारी में पूरी तरह जुट गए हैं.  बताया तो यहां तक जा रहा है कि डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने फिल्म के किरदारों के लिए ड्रेस डिजाइन करना शुरू कर दिया है और 40 के दशक के अनुसार सेट भी बनाया जा रहा है.

इत्तेफाक Trailer- मर्डर मिस्ट्री में सोनाक्षी और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री

डीएनए की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पीरियड ड्रामा फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट की सुपरहिट जोड़ी फिर एक बार साथ नजर आएगी. वैसे वरुण और आलिया ने कुछ समय पहले ही धर्मा प्रोडक्शंस के साथ एक एड शूट किया है. ये आलिया और वरुण धवन की चौथी फिल्म में होगी, जिसमें वो साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों 'स्टूडेंट ऑफ द इयर', 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' और' बद्रीनाथ का दुल्हनिया' में एक साथ नजर आ चुके हैं.

Advertisement

सिद्धार्थ से ब्रेकअप के बाद इस शख्स के साथ पार्टी कर रही हैं आलिया

जहां तक इस फिल्म की बात है, तो इस मल्टीस्टारर फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी होंगे. रिपोर्ट्स की मानें, तो सोनाक्षी का रोल फिल्म में आलिया से काफी छोटा है.  इसे न तो कैमियो कह सकते हैं और न ही स्पेशल अपीयरेंस.

वहीं कहानी के मुताबिक फिल्म में आलिया, वरुण और सिद्धार्थ का लव ट्राएंगल दिखाया जाना है. अब इस स्टोरीलाइन में सोनाक्षी को क्या रोल दिया गया है, ये आने वाले समय में ही मालूम चलेगा. कहा जा रहा है कि उनका रोल छोटा होगा, लेकिन काफी अहम भी होगा.

काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर

'इत्तेफाक' के बाद करण जौहर के साथ ये सोनाक्षी की दूसरी फिल्म होगी. बताया ये भी जा रहा है कि सोनाक्षी को पहले से मालूम है कि उनका रोल छोटा होगा, लेकिन वो करण जौहर के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्हें रोल के छोटे होने से कोई फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement
Advertisement