पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार करने वाले एक लड़के और लड़की कहानी पर बेस्ड है.
इस फिल्म का निमार्ण देओल होम प्रोड्क्शन की ओर से किया गया है. इस फिल्म में रोनिका सिंह, दीप सिधू, राहुल देव , जफर ढिल्लों और अनिल ग्रोवर अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म निर्माता का कहना है कि इस फिल्म में वैसा ही होगा जैसा ज्यादातर लव स्टोरी बेस्ड फिल्मों में होता है लेकिन इसका क्लाइमैक्स सबसे मजेदार होगा. इस फिल्म का क्लाइमैक्स ही इस फिल्म को खास बनाता है. यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
देखें फिल्म 'रमता जोगी' का ट्रेलर: