पंजाबी फिल्म ‘साड्डा हक’ के संबंध में उठे विवाद से उसके निर्माताओं को काफी फायदा होने की संभावनाएं हैं क्योंकि उसके निर्माता शुक्रवार की रिलीज से पहले फिल्म के प्रिंट की संख्या बढ़ाने में जुटे हुए हैं.
‘साड्डा हक’ पर पांच अप्रैल को उसकी रिलीज से एक दिन पहले पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू और चंडीगढ़ में प्रतिबंध लगा दिया गया था. उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उसपर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है.
फिल्म के अभिनेता कुलजिंदर सिंह सिधू ने कहा, ‘हमें खुशी है कि फिल्म अंतत: ‘ए’ प्रमाणपत्र के साथ रिलीज हो रही है. इस प्रतिबंध और विवाद ने हमें परेशान करने के बजाए हमारे हक में काम किया है. हम इससे ज्यादा लड़ नहीं सकते थे.’
उन्होंने कहा, ‘अगर प्रतिबंध जारी रहता तो भारत में हमें काफी नुकसान होता लेकिन अब हमने प्रिंट दोगुना कर दिए हैं. पहले हम 48 प्रिंट रिलीज करने वाले थे लेकिन अब हम 80 प्रिंट रिलीज कर रहे हैं.’ पंजाब के अस्सी और नब्बे की दशक की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म खालिस्तान आंदोलन को अच्छे रूप में दिखाने के कारण विवादों में घिर गई थी.
मंदीप बेनीपाल निर्देशित इस फिल्म में संधू, गौरव कक्कड़, धृति शरण और परमोदी मुथो ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं.