scorecardresearch
 

VIDEO: जंगल की रक्षा करने वाले आदिवासी की भूमिका में दिखेंगे पुलकित

हाथी मेरे साथी की स्टोरीलाइन असम के काजीरंगा में हाथियों के साथ हुए अत्याचार से प्रभावित है. फिल्म की कहानी में आदिवासियों और अधिकारियों के बीच जंगल के अधिकार की कहानी को दिखाया जाएगा.  पुलकित के कैरेक्टर का नाम इस फिल्म में शंकर है.

Advertisement
X
पुलकित सम्राट सोर्स इंस्टाग्राम
पुलकित सम्राट सोर्स इंस्टाग्राम

अनीस बज्मी की मल्टीस्टारर कॉमेडी पागलपंती के बाद पुलकित सम्राट अब एक आदिवासी की भूमिका में नजर आएंगे. वे फिल्म 'हाथी में साथी' में जंगल और जंगल के बाशिंदों की रक्षा करते नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म से पुलकित का पोस्टर रिलीज हुआ था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे जंगल के जानवरों के साथ देखे जा सकते हैं. इस फिल्म को प्रभु सोलोमन ने डायरेक्ट किया है.  

इस फिल्म की स्टोरीलाइन असम के काजीरंगा में हाथियों के साथ हुए अत्याचार से प्रभावित है. फिल्म की कहानी में आदिवासियों और अधिकारियों के बीच जंगल के अधिकार की कहानी को दिखाया जाएगा.  पुलकित के कैरेक्टर का नाम इस फिल्म में शंकर है. पुलकित के अलावा राणा दग्गुबाती भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. राणा इस फिल्म में बानदेव की भूमिका में हैं. दोनों की कोशिशें होती हैं कि वे जंगल के जानवरों को कोई नुकसान न पहुंचने दें.

Advertisement

View this post on Instagram

#HAATHIMERESAATHI APRIL 2!

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat) on

कृति खरबंदा के साथ पागलपंती के बाद फिर काम कर रहे हैं पुलकित

फिल्म में जोया हुसैन और श्रिया पिलगांवकर मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 2 अप्रैल 2020 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को इरोज इंटरनेशनल प्रोड्यूस कर रहा है और ये फिल्म तमिल में काडन और तेलुगू में आरण्य नाम से रिलीज की जा रही है.

View this post on Instagram

#Repost @erosnow ・・・ The BIGGEST fight to #SaveTheForest🐘 has begun and a dashing @pulkitsamrat is at the forefront! . . . Watch #HaathiMereSaathi, in cinemas on April 02. . . . #erosnow @ranadaggubati @prabusolomonofficial @zyhssn @shriya.pilgaonkar #erosinternational #haathi

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat) on

पुलकित इस फिल्म के बाद बेजॉय नांबियार की फिल्म तैश में नजर आएंगे. इस फिल्म में वे पागलपंती के बाद एक बार फिर कृति खरबंदा के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म में जिम सार्ब और हर्षवर्धन राणे जैसे सितारे नजर आएंगे. इसे बेजॉय नांबियार और निशांत पिट्टी ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement