scorecardresearch
 

दुबई में प्रियंका चोपड़ा का जलवा

फिल्‍म 'गुंडे' का दुबई के मेडन आइमैक्स में प्रीमियर हुआ तो इसमें प्रियंका चोपड़ा पूरी तरह से छा गईं. फिल्म को देखने के बाद हर किसी उनकी ऐक्टिंग की तारीफ की.

Advertisement
X
फिल्‍म गुंडे के एक दृश्‍य में प्रियंका चोपड़ा
फिल्‍म गुंडे के एक दृश्‍य में प्रियंका चोपड़ा

फिल्‍म 'गुंडे' का दुबई के मेडन आइमैक्स में प्रीमियर हुआ तो इसमें प्रियंका चोपड़ा पूरी तरह से छा गईं. फिल्म को देखने के बाद हर किसी उनकी ऐक्टिंग की तारीफ की. उनकी ऐक्टिंग को देखकर इंटरनेशनल मीडिया हैरत में रह गया. फिल्म में भी उनका महत्वपूर्ण रोल है और उनके रोल को टर्निंग पॉइंट बताया जा रहा है.

प्रीमियर पर मौजूद सूत्र बताते हैं, 'बेशक फिल्म दो दोस्तों की कहानी को लेकर है लेकिन कैबरे डांसर का प्रियंका का रोल किसी से कम नहीं है. उनके रोल को लेकर दुबई में प्रीमियर के बाद जमकर तारीफ हुई.'

विदेश में तो गुंडे में प्रियंका के रोल को खूब वाहवाही मिली है. लेकिन देश में कितना रंग जमता है, यह तो इस शुक्रवार फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement