जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था, वह पल आ ही गया है. हम बात कर रहे हैं फिल्म गुंडे की. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जैसी सीनियर ऐक्टर दो नए-नवेले कलाकारों अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के साथ नजर आ रही हैं. फिल्म का जिया नाम का गाना रिलीज हो गया है, इसमें प्रियंका रणवीर के साथ पूरे मदमस्त अंदाज में नजर आ रही हैं, और दोनों में गजब की करीबियां दिख रही हैं. जिससे सांग में ऊंफ फैक्टर बढ़ जाता है.
रणवीर सिंह के लिए यह मौका वैसे भी खास हो जाता है क्योंकि अपनी पिछली फिल्म गोलियों की रासलीला...राम-लीला में दीपिका पादुकोण के साथ जमकर बोल्ड हुए थे और फिल्म में चुंबनों की जमकर भरमार देखने को मिली थी. अब प्रियंका के साथ उनकी हॉट कैमेस्ट्री भी मजेदार रहने वाली नजर आ रही है. कोल माफिया पर बनी 1970 के दशक की पृष्ठभूमि वाली यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. अब इंतजार तो बनता है.