प्रियंका चोपड़ा रविवार को अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस, भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और कजिन परिणीति चोपड़ा के साथ गोवा के लिए रवाना हुई थीं. सोमवार को प्रियंका और परिणीति का बारिश में डांस करता हुआ एक वीडियो आया था और अब उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें प्रियंका, निक और परिणीति लंच करते दिखाई दे रहे हैं.
बॉयफ्रेंड और परिवार संग गोवा पहुंचने से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका और निक सगाई कर सकते हैं. निक गुरुवार को प्रियंका संग भारत आए थे. उसके बाद दोनों प्रियंका की मम्मी मधु चोपड़ा के साथ डिनर पर गए थे. कुछ दिन पहले ऐसा ही एक वीडियो निक जोनस ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसमें प्रियंका पानी में भीगती दिखी थीं.
बॉयफ्रेंड संग गोवा के लिए रवाना हुईं प्रियंका, PHOTOS

पिछले एक महीने से प्रियंका और निक कई मौकों पर साथ दिख रहे थे. इससे उनके अफेयर के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन जब निक, प्रियंका के परिवार से मिलने मुंबई आए तो इस खबर पर मुहर लग गई. निक अमेरिकी सिंगर और गीतकार हैं. उनकी उम्र 25 साल है. वो उम्र में प्रियंका से 10 साल छोटे हैं. दोनों की मुलाकात टीवी शो 'क्वांटिको' के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.
Not a cheesy chopra sister performance.
Nope. @priyankachopra #DancingInTheRain pic.twitter.com/72BX6dxph9
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) June 25, 2018
फिल्मों की बात करें तो प्रियंका जल्द सलमान खान के साथ 'भारत' की शूटिंग शुरू करेंगी. फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रियंका की फरहान अख्तर के साथ भी एक फिल्म करने की चर्चा है.