साल 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में आयोजित हुई प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी साल की सबसे आलीशान शादियों में से एक थी. इस विवाह की तस्वीरें और वीडियो हफ्तों तक सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे. हाल ही में एक चैट शो पर प्रियंका ने बताया कि उन्होंने क्यों विदेशी लोकेशन्स पर जाने की बजाए भारत में शादी करने का फैसला किया.
प्रियंका ने बताया कि वह हमेशा से एक प्राइवेट आइलैंड पर आलीशान शादी करना चाहती थीं लेकिन भारत में शादी करने का विचार निक का था. प्रियंका ने बताया कि वह मालदीव और मॉरीशस जैसे विकल्पों पर विचार कर रही थीं लेकिन हर बार एक सवाल जरूर सामने आता था कि सारी सामग्री और सब लोगों को उस जगह तक लेकर कैसे जाया जाएगा?
View this post on Instagram
प्रियंका ने बताया, "जब निक मुंबई में था तो उसने कहा, हम भारत में शादी क्यों नहीं कर रहे हैं? मुझे अपनी दुल्हन को उसके घर से लेकर नहीं जाना चाहिए? जब उसने ये बात कही तो मुझे लगा कि भारत में शादी करने से बात बन सकती है." प्रियंका की शादी बहुत प्राइवेट रही थी और इस कार्यक्रम में सिर्फ उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शरीक हुए.
View this post on Instagram
एक अन्य इंटरव्यू में बेवॉच एक्ट्रेस ने कहा, "आम भारतीय शादियों में हजारों मेहमान पहुंचते हैं लेकिन हमारी शादी में मुश्किल से 200 लोग थे जिनमें ज्यादातर परिवार के ही लोग थे. हम दोनों का ही बड़ा परिवार है. प्रियंका ने कहा कि वह चाहती थीं कि शादी में सिर्फ परिवार के लोग मौजूद रहें.
View this post on Instagram
नाम में जोनस जोड़ने से मेरी पहचान नहीं जाती-
शादी के बाद निक का सरनेम अपने नाम में जोड़े जाने के बारे में प्रियंका ने कहा, "मैं हमेशा से उसका नाम खुद के नाम से जोड़ना चाहती थी क्योंकि मुझे महसूस होता था कि हम एक परिवार बनने जा रहे हैं. मैं थोड़ी पारंपरिक हूं और पुराने जमाने की हूं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मेरी खुद की पहचान चली जाएगी.