scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा के देसी ठुमके, द स्काई इज पिंक की रैपअप पार्टी में किया जमकर डांस

प्रियंका चोपड़ा अपने जबरदस्त डांस और बेहतरीन लुक्स से इंप्रेस करती हैं. अब उनका एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी ही फिल्म दिल धड़कने दो के गाने गल्लां गूड़ियां पर डांस कर रही हैं. वीडियो में प्रियंका एन्जॉय करती दिख रही हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा अपने जबरदस्त डांस और बेहतरीन लुक्स से इंप्रेस करती हैं. अब उनका एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी ही फिल्म दिल धड़कने दो के गाने गल्लां गूड़ियां पर डांस कर रही हैं. वीडियो में प्रियंका एन्जॉय करती दिख रही हैं. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक की टीम के साथ डांस एन्जॉय किया. एक्ट्रेस ने गल्लां गूड़ियां का सिग्नेचर स्टेप भी किया. प्रियंका के देसी ठुमके लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.

बता दें कि ये डांस वीडियो द स्काई इज पिंक की रैपअप पार्टी का है. रैपअप पार्टी में प्रियंका चोपड़ा व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं. वो अपना मंगलसूत्र भी फ्लॉन्ट करती दिखीं. रैपअप पार्टी में प्रियंका बेहद स्टनिंग दिखीं.  उन्होंने एक से एक बेहतरीन पोज दिए. खूब मस्ती की.

Advertisement

View this post on Instagram

I want to have a party with her 🙌🏼🙌🏼 so much fun! . . . #PriyankaChopra #Priyanka #PriyankaChopraJonas #NickJonas #Quantico  #PeeCee #Bollywood #Hollywood #IfICouldTellYouJustOneThing #MissWorld2000 #Queen #PiggyChops #Nickyanka #IsntItRomantic #love #NP #npglobaldomination #Bumble #TheSkyIsPink #Priyonce @globaldomination.np #queenofbollywood #jiju #desigirl #lovebirds

A post shared by NP Globaldomination (@globaldomination.np) on

फिल्म की बात करें तो द स्काई इज पिंक 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. सोनाली बोस ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में जायरा वसीम, आयशा की भूमिका निभाएंगी. प्रियंका-फरहान, जायरा के मम्मी-पापा की भूमिका में होंगे. वैसे प्रियंका, सलमान खान की मूवी भारत से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली थीं. लेकिन शूटिंग से पहले एक्ट्रेस ने ये प्रोजेक्ट छोड़ दिया था. अब वो द स्काई इज पिंक से कमबैक करेंगी.

बता दें कि प्रियंका इन दिनों और कई स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं. हो सकता है जल्द ही प्रियंका जल्द ही नए बॉलीवुड प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करे.

Advertisement
Advertisement