निक जोनस भारत वापस आ गए हैं. वे यहां प्रियंका के साथ वक्त बिता रहे हैं. हाल ही में निक बांद्रा के St. Andrew's School के पास एक ग्राउंड में फुटबॉल मैच खेलते दिखे. दोनों के जल्द ही शादी करने की खबर है. माना जा रहा है कि दोनों करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी रचाएंगे. प्रियंका काफी उत्साहित हो कर इसकी प्लानिंग भी कर रही हैं.
खबरों की मानें तो प्रियंका और निक की शादी दोनों के ही रीति-रिवाज के तहत होगी. शादी इंडियन और अमेरिकन दोनों तरह से प्लान की जाएगी. निक ने भारत वापस आकर प्रियंका के साथ डिनर पार्टी की. इसमें कई करीबी दोस्त भी नजर आए.
इसके अलावा निक ने फुटबॉल मैच भी खेला. निक के साथ बॉलीवुड एक्टर इशान खट्टर, आदित्य रॉय कपूर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी फुटबॉल मैच खेलते कैमरे में कैद हुए.
कुछ समय पहले ही एक सादे समारोह में प्रियंका और निक ने सगाई की. इस दौरान निक के माता-पिता भी इसमें मौजूद दिखे. एक इंटरव्यू में प्रियंका की मां ने कहा कि दोनों इतनी जल्दी शादी नहीं करेंगे. दोनों अपने-अपने काम में काफी व्यस्त हैं. उन्हें अभी एक अच्छी बॉन्डिंग बनाने के लिए समय चाहिए.
निक प्रियंका के साथ शादी करने को लेकर बहुत खुश हैं. वे इस शादी से बच्चे भी चाहते हैं और एक खुशहाल जिंदगी जीने की चाह रखते हैं. बता दें कि कुछ समय पहले निक के जन्म दिन पर एक ग्राउंड में बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान प्रियंका और निक ने एक दूसरे को किस किया. ये पहला मौका था जब दोनों ने पब्लिकली किस किया हो.