scorecardresearch
 

प्रियंका के इस शब्द से तनुश्री नाराज, कहा- 'ये लड़ाई सिर्फ मेरे अकेले की नहीं है'

तनुश्री दत्ता ने टि्वंकल खन्ना के सपोर्ट पर सवाल उठाने के बाद अब प्रियंका के एक शब्द पर आपत्त‍ि जताई है.

Advertisement
X
तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता

तनुश्री दत्ता ने जिस तरह के आरोप नाना पाटेकर पर लगाए हैं, उसने बॉलीवुड में एक नई बहस छेड़ दी है. तमाम सेलेब्स ने तनुश्री की हिम्मत की प्रशंसा की है. टि्वंकल खन्ना और प्रियंका चोपड़ा ने तनुश्री के कदम को साहसी बताया. लेकिन तनुश्री ने दोनों ही एक्ट्रेस के सपोर्ट पर सवाल उठा द‍िए.

प्रियंका ने टि्वटर पर लिखा है, "दुनिया को सर्वाइवर्स पर भरोसा करना चाहिए. लेकिन प्रियंका का सरवाइर्स कहना तनुश्री को पसंद नहीं आया. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "ऐसे समय में ये सब करना एक अच्छी बात है, लेकिन मैं लोगों को यह बताना चाहती हूं कि मैं सर्वाइवर नहीं हूं, बल्कि मेरा एक नाम है, मेरे पास कहानी है. एक ऐसा सच है, जिसे में बाहर लाने की कोश‍िश कर रही हूं, ये सिर्फ मेरे लिए नहीं है, बल्क‍ि उनके लिए है जो नई जनरेशन के रूप में आगे आने वाले हैं."

Advertisement

नाना पर निशाना साधते हुए तनुश्री ने इस मामले में कहा है "वकील और उनके क्लाइंट के साथ सवाल करना चाहिए. मेरी बार एसोसिएशन आॅफ इंडिया से गुजारिश है कि जो लोग अपराध में मदद कर रहे हैं या कानून के नाम पर पीड़‍ित और गवाहों को परेशान कर रहे हैं, उनके खिलाफ एक्शन लें."

क्या है पूरा मामला?

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, ''नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.

बाल मुंडवाना चाहती थीं तनुश्री, फिर पकड़ ल‍िया अध्यात्म का रास्ता

गाने के कोरियेाग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्‍टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी सब इस बात से वाकिफ हैं, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया.'' तनुश्री ने कहा था नाना हीरोइनों को पीटते थे. इंडस्ट्री में हर किसी को मालूम है कि हीरोइनों को लेकर वो हमेशा से ही ऐसे रहे हैं. इस मामले में गणेश आचार्य का रिएक्शन सामने आ चुका है. गणेश ने नाना को क्लीनचिट दी है. जिसके बाद तनुश्री ने गणेश को झूठा और दोगला कहा.

Advertisement

तनुश्री के आरोपों पर क्या बोले नाना?

अपने ऊपर लगे संगीन आरोपों पर नाना पाटेकर का भी रिएक्शन सामने आ गया है. उन्होंने आरोपों से इंकार करते हुए कहा, "उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट से क्या मतलब है? वहां पर 50 से 100 लोग सेट पर मेरे साथ थे. मैं देखता हूं कि कानूनी रूप से मैं क्या कर सकता हूं."

Advertisement
Advertisement