scorecardresearch
 

सगाई के बाद प्रियंका के साथ रिलेशन पर बोले निक जोनस

हाल ही में प्रियंका ने निक का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान दोनों ने पहली बार एक दूसरे को पब्लिकली किस किया. एक इंटरव्यू के दौरान निक ने प्रियंका के साथ अपने रिलेशनशिप पर बातें कीं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का रिलेशनशिप लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में प्रियंका ने निक का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान दोनों ने पहली बार एक दूसरे को पब्लिकली किस किया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निक ने प्रियंका के साथ अपने रिलेशनशिप पर बातें कीं.

निक ने प्रियंका के बारे में कहा- ''जो चीज हम दोनों को बांधे हुए है वो है परिवार को लेकर हमारा प्यार. साथ ही इस चीज का विश्वास भी कि जो लोग आपसे करीब हैं, जिनके साथ आपका जुड़ाव है वे हर परिस्थिति में आपके साथ रहेंगे. मैं उनके साथ अपना जीवन शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं.''

View this post on Instagram

@nickjonas talks about his fiancé @priyankachopra on the todayshow PART2 “I’m excited to start our life together” ❤️ #priyankachopra #nickjonas #nickyanka

Advertisement

A post shared by Priyanka&Nick (@nickyanka18) on

दोनों के शादी की चर्चाएं भी जोरों पर चल रही थीं. खबर थी कि दोनों इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं. मगर प्रियंका की मां के ताजा बयान के मुताबिक इन सभी अफवाहों पर फुलस्टॉप लग गया है.

मधु चोपड़ा के एक इंटरव्यू पर कहा- दोनों ने अभी शादी के बारे में नहीं सोचा है. ये जल्दबाजी होगी. ये सिर्फ आधारहीन अफवाहें हैं. दोनों के पास फिलहाल काफी काम है और दोनों का ध्यान पूरी तरह अपने काम की तरफ है. दोनों को अपनी शादी का फैसला करने के बारे में अभी वक्त चाहिए.

Advertisement
Advertisement