scorecardresearch
 

शादी से पहले मेगन मार्कल और एलिजाबेथ की हुई थी लड़ाई: रिपोर्ट

प्रिंस हैरी अपनी पत्नी मेगन मार्कल से कितना प्यार करते हैं यह किसी से छुपा नहीं है. लेकिन शादी से पहले क्वीन एलिजाबेथ और मेगन मार्कल के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे.

Advertisement
X
 मेगन मार्कल और क्वीन एलिजाबेथ
मेगन मार्कल और क्वीन एलिजाबेथ

ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. खबरों की मानें तो शादी से पहले प्रिंस हैरी ने अपने रॉयल स्टाफ को ये आदेश दिया था कि मेगन को हर वो चीज दी जाए जिसकी वह फरमाइश करें.

'द सन' की एक खबर के मुताबिक,  क्वीन एलिजाबेथ को यह बात पसंद नहीं थी, जिसकी वजह से  क्वीन एलिजाबेथ और मेगन मार्कल के बीच लड़ाई होने से उनके आपसी रिश्ते खराब हो गए थे. लड़ाई का मुख्य कारण यह था कि अपनी शादी में मेगन किस तरह का टियारा पहनेंगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेगन मार्कल अपनी शादी में जो टियारा पहनना चाहती थीं,  क्वीन एलिजाबेथ ने उन्हें वो टियारा पहनने के लिए मना कर दिया गया. हालांकि, प्रिंस हैरी ने क्वीन एलिजाबेथ और मेगन मार्कल के बीच खराब होते रिश्तों को ठीक करने की काफी कोशिश की.

Advertisement

खबरों की मानें तो क्वीन एलिजाबेथ ने टियारा को लेकर साफ कह दिया था, 'मेगन अपनी मर्जी का टियारा नहीं पहन सकती हैं, उन्हें वही टियारा पहनना होगा जो मैं उन्हें दूंगी.'

अंत में मेगन मार्कल ने अपनी शादी में प्लेटिनम और डायमंड से बना टियारा पहना था, जो  क्वीन एलिजाबेथ की ग्रेंडमदर यानी क्वीन मैरी के लिए डिजाइन किया गया था.

इसके अलावा मेगन मार्कल रॉयल स्टाफ से जिस तरह का बर्ताव करती थीं, वे सिर्फ क्वीन एलिजाबेथ को ही नहीं, बल्कि रॉयल फैमिली के बाकी घरवालों को भी नापसंद था. दरअसल, हॉलीवुड फिल्मों से ताअल्लुक रखने की वजह से मेगन मार्कल का व्यवहार रॉयल फैमिली के सदस्यों से काफी अलग था, जो प्रिंस हैरी के घरवालों का पसंद नहीं था. इसके अलावा शादी में घूंघट पहनने के ऊपर भी क्वीन एलिजाबेथ और मेगन के बीच काफी अनबन हुई थी.

Advertisement
Advertisement