अभिनेता दिवंगत प्राण की पत्नी शुक्ला सिकंद का रविवार को निधन हो गया. वह 91 वर्ष की थीं. उनके पुत्र सुनील ने बताया, उम्र संबंधी तकलीफों के कारण देर रात ढ़ाई बजे घर पर उनका निधन हो गया.
93 साल प्राण का निधन वर्ष 2013 में शहर के एक अस्पताल में हुआ था. उनके परिवार में एक बेटी पिंकी और दो पुत्र अरविंद तथा सुनील हैं.
प्राण ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्मों में हीरो के रूप में की थी, लेकिन हिन्दी सिनेमा में उन्होंने विलेन के रूप में बड़ा नाम कमाया.