टेनिस सेनसेशन सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की शादी हो रही है और इसको लेकर सानिया का एक्साइटेड होना तो बनता है.
सानिया ने अपनी बहन के संगीत में जम कर डांस किया. लेकिन डांस करने में वह अकेली नहीं थीं. उनका साथ दिया बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और दबंग खान सलमान ने. परिणीति ने डांस की तस्वीर ट्वीट भी की है. उन्होंने केप्शन दिया है, 'जानेमन आह! सो मच फन.'
सानिया शिमरी लॉन्ग स्लीव जैकेट और स्कर्ट में काफी अच्छी लग रही थीं. परिणीति भी कुछ कम नहीं दिख रही थीं. उन्होंने मिरर और गोटे के काम का न्यूड पिंक लहंगा पहना था. सलमान ने डार्क ब्लू सूट और ब्लैक शर्ट पहना था.
Jaaneman AAAAH so much fun! 🎉❤️😍😂 https://t.co/GQu3cLyJBW
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) November 17, 2016
बता दें सानिया की बॉलीवुड के कुछ सिलेब्स के साथ गहरी दोस्ती है. उनमें सलमान खान, शाहरुख खान , फराह खान, परिणीति चोपड़ा का नाम शामिल है.