बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को हैदराबाद में वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा से मिलने का मौका मिला. परिणीति ने कहा कि वह कमाल के इंसान हैं, उनसे मिलना कमाल की बात है.
परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर यह बात अपने फैन्स के साथ भी शेयर की. उन्होंने लिखा, 'आप (ब्रायन) एक कमाल के इंसान है. आपसे मिलना एक सौभाग्य की बात है.'
An honour to
have met you !! You are such a humble human being. So touched !! @BrianLara pic.twitter.com/1WiXvQg8Pi
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) October 14, 2015
फिल्म 'हंसी तो फंसी' की स्टार ने लारा के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की हैं. वह बुधवार को हैदराबाद में एक इंटरनेट बेस्ड टीवी स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर अमेरिकी यपपटीवी के लॉन्च पर ब्रायन से मिलीं.
परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार 2014 में आई फिल्म 'किल दिल' में देखा गया था. अपने नए स्लिम अवतार के बाद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन परिणीति मल्टीस्टारर वेब-सीरीज 'मैन्स वर्ल्ड' में नजर आईं.
इनपुट: IANS