बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पर हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है. मुख्यमंत्री ने जहां एक ओर ट्वीट कर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के लिए परिणीति को ब्रांड एंबेस्डर बनाने ऐलान किया है, वहीं विज ने लिखा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
We welcome @ParineetiChopra as the brand ambassador for the "Beti Bachao - Beti Padhao" programme, to promote the cause of the girl child.
— Manohar Lal Khattar (@mlkhattar) July 16, 2015
I do not have any information of anybody appointed Brand Ambassodar of my department for Beti Bachao programme - Anil Vij Health Minister
— ANIL VIJ Hr Minister (@anilvijmantri) July 16, 2015
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विज ने ट्विटर पर जिस तरह टिप्पणी की है उससे राजनीतिक महकमे में घमासान की स्थिति साफ झलक रही है. उन्होंने लिखा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि किसी को उनके विभाग में बेटी बचाओ कार्यक्रम के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. हालांकि प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री कविता जैन ने कहा कि यह योजना विज के विभाग की नहीं है. ऐसे में न जानें वे क्यों दावेदारी कर रहे हैं? जैन ने कहा, 'यह महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना है.'
अंबाला की रहने वाली हैं परिणीति
गौरतलब है कि मूल रूप से अंबाला की रहने वाली परिणीति चोपड़ा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं. उन्होंने फिल्मफेयर और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता है. प्रदेश सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को जोर-शोर से आगे बढ़ाने के लिए 21 जुलाई को गुड़गांव में बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है, जिसमें परिणीति चोपड़ा भी उपस्थित रहेंगी.
फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अभियान की राष्ट्रीय ब्रांड अंबेसडर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जब इस साल पानीपत से बेटी योजना की शुरुआत की थी तो वह इस मौके पर मौजूद रही थीं. हरियाणा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का लिंगानुपात काफी कम है. राज्य में कन्या भ्रूण हत्या के कई मामले सामने भी आ चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा से योजना की शुरुआत की थी. इस योजना में राज्य के 12 जिले शामिल हैं.