मुंबई में रविवार की शाम गजल के दीवानों के लिए और भी खुशनुमा हो गई जब गजल सम्राट पंकज उधास और जानी मानी सिंगर रेखा भारद्वाज ने म्यूजिकल फेस्टिवल 'खजाना में शिरकत की.
मुंबई के ओबरॉय होटल में आयोजित इस समारोह में पंकज उधास और शायर-पत्रकार आलोक श्रीवास्तव का नया एलबम 'ख्वाबों की कहानी' रिलीज किया गया. गजल के शौकीन हजारों लोगों की मौजूदगी में इस एलबम को गायिका रेखा भारद्वाज, गायक जावेद अली और सुदीप बनर्जी ने रिलीज किया.

देश के इस पहले सिंगल ट्रैक गजल एलबम का संगीत पंकज उधास ने दिया है. राजस्थान में शूट हुए इस गजल के वीडियो को कुशल श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है. इस वीडियो में तारिका सोनिका पाराशर, आकाश सिप्पी और राहुल कपूर ने वीडियो में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इस एल्बम की प्रमोशन 'हंगामा म्यूजिक' प्रमोट कर रहा है.
![]()