मखमली आवाज के जादूगर पंकज उधास भारत के जाने माने गजल गायक हैं. उनकी गजलों का पहला अलबम आहट नाम से 1980 में रीलीज हुआ था, जो खूब मशहूर हुआ. 1986 में आई फिल्म नाम में पंकज उधास की गाई गजल- चिट्ठी आई है.. बहुत मशहूर हुई. इसके बाद फिल्म साजन, ये दिल्लगी, फिर तेरी कहानी याद आई जैसी फिल्मों में भी पंकज उधास गजल गाते हुए दिखे. पंकज उधास की गजलों के 40 से ज्यादा अलबम आ चुके हैं.