scorecardresearch
 

पद्मावती का 3D ट्रेलर लॉन्च, दीपिका ने कहा- फिल्म को नहीं रोक सकता कोई

पद्मावती का 3 डी ट्रेलर लॉन्च, फिल्म के लिए दीपिका ने ऐसे की थी तैयारी

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती रिलीज से पहले ही इस साल की सबसे चर्चित फिल्म बनती जा रही है. अब इसकी चर्चा है थ्री-डी ट्रेलर को लेकर. 31 अक्टूबर को फिल्म का थ्री-डी ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इससे पहले जारी हुए इसके ट्रेलर को 24 घंटे में 20 मिलियन व्यूज मिले थे. इसे अब तक 50 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

अब थ्री-डी ट्रेलर्स के साथ फिल्ममेकर्स ने इसे और खास बनाने की कोशिश की है. बॉलीवुड में कम ही फिल्में हैं जिनके थ्री-डी ट्रेलर लॉन्च किए गए हों. इनमें शाहरुख खान की रॉ वन का ही नाम याद आता है. बताया जा रहा है कि फिल्म को थ्री-डी टच देने के लिए खासतौर पर हॉलीवुड टेक्नीशियंस की मदद ली गई है.

ऐसे में ये उम्मीद करने से खुद को रोकना बेमानी होगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साल भर के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इस बारे में ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मौजूद दीपिका पादुकोण से हमने जब फिल्म से जुड़े तमाम विवादों के बारे में जानना चाहा, तो उन्होंने कहा कि ये फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है और इसे कोई नहीं रोक सकता.

Advertisement

दीपिका ने घूमर में की ये गलतियां, इन हीरोइनों से भी खराब रहा डांस

तीन हफ्ते में घूमर की तैयारी

कुछ दिन पहले रिलीज हुए फिल्म के घूमर सॉन्ग के बारे में दीपिका ने बताया, इस गाने की रिहर्सल में हमें दो दिन लगे. इससे पहले इसकी पूरी टेक्निक और भाव को समझने में हमने 2-3 हफ्ते का वक्त लगाया. मैंने इसमें 66 बार घूमने की रिहर्सल नहीं की, ये हमने सेट पर ही किया.

Going strong and how! Thank you for this tremendous response! 50 million+ views on #PadmavatiTrailer. @FilmPadmavati

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

सबसे चुनौती पूर्ण रोल है पद्मावती

पद्मावती के रोल की मस्तानी से तुलना पर दीपिका का कहना है कि मस्तानी और पद्मावती की लड़ाइयां काफी अलग हैं. पद्मावती में हमने शारीरिक खूबसूरती से ज्यादा साहस और परंपरा की सुंदरता दिखाई है. पद्मावती का किरदार मेरे लिए मस्तानी से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा है.  भारी-भरकम कपड़ों और गहनों में शूट करते वक्त कैसा लगा? इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा, ' जब आप संजय लीला भंसाली के साथ करते हैं, तो आपको दिन नहीं गिनने पड़ते. कैमरा ऑन होते ही आप लहंगे का वजन भूल जाते हैं. मुझे भी कभी महसूस नहीं हुआ कि घूमर सॉन्ग के दौरान मेरे सिर पर तीन किलो का बोरला रखा है या मैंने कितने भारी गहने पहने हैं. जब भंसाली एक्शन बोलते हैं, तो  कॉस्ट्यूम से हटकर सारा ध्यान किरदार पर आ जाता है. शूट के बाद मालूम पड़ता है कि कितना दर्द हुआ और कितनी चोट लगी.

Advertisement

जरूरत से ज्यादा लंबी हो गई 'पद्मावती', हटाए जाएंगे कुछ सीन

तीन साल से हूं पद्मावती के रोल में

दीपिका ने बताया कि इस रोल के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. बीते 2-3 सालों से वो पद्मावती की कहानी से जुड़ी हैं. इसके लिए उन्होंने सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं, मानसिक और भावनात्मक रूप से भी खुद को तैयार किया है.

 'घूमर' के लिए संजय लीला भंसाली ने दीपिका को दिया सरप्राइज गिफ्ट

यूनीब्रो था जोखिम भरा फैसला

यूनीब्रो मसले पर दीपिका का कहना है कि दर्शकों के लिए सुंदरता की एक बंधी बंधाई परिभाषा बन गई है, हमने पद्मावती को शारीरिक खूबसूरती से अलग दिखाने की कोशिश की है, इसे जोखिम उठाना कहा जा सकता है, लेकिन पद्मावती की खूबसूरती इसी में हैं.

Advertisement
Advertisement