अपनी पिछली फिल्म 'मुबारका' में दर्शकों को कॉमेडी से लोटपोट करने के बाद अर्जुन कपूर अब पुलिस ऑफिसर बनने जा रहे हैं. वह दिबाकर बनर्जी की आगामी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में कॉप बने दिखेंगे. इस फिल्म में अर्जुन कपूर का लुक सामने आया है.
अर्जुन ने अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वह अब तक के सबसे अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. वे पुलिस की वर्दी पहने दिख रहे हैं. अर्जुन ने फिल्म के लिए चेहरे पर मूंछे रखी हैं और बाल छोटे कराए हैं. इसमें वह 30 साल के पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे. जो कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट का हिस्सा होगा. उनके अपोजिट परिणीति चोपड़ा होंगी. इससे पहले ये दोनों इश्कजादे में साथ दिखे थे.
अपने रिश्ते को मीडिया से बचाने की कोशिश कर रहे मलाइका और अर्जुन?
वह फिल्म में सतिंदर दहिया का रोल कर रहे हैं. जिसे एक प्रमोशन की इच्छा होती है ताकि वह कानूनी एंजेसी में ज्यादा जिम्मेदार तरीके से अपना रोल निभा सके. इसके लिए वह स्पेशल ट्रेनिंग का हिस्सा बनता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि फिल्म में अपने रोल के साथ न्याय करने के लिए उन्होने गहरी रिसर्च की. कुछ समय पहले अर्जुन और दिबाकर ने 10 दिन साथ में बिताए. इस दौरान अर्जुन ने दिल्ली-NCR के अलग-अलग जगहों पर जाकर मिलिट्री और पैरा मिलिट्री ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. उन्होने मिलिट्री वालों के घर जाकर कई घंटों तक उनसे बातचीत की.
ट्विटर पर लड़की ने अर्जुन को कहा- रेपिस्ट, एक्टर ने बोला- यह दुखद
हालांकि खबर यह भी है कि हेक्टिक ट्रेनिंग की वजह से अर्जुन को हेल्थ इश्यू भी हुए. उन्हें हिडाइड्रेशन की शिकायत हो गई थी. इसके बावजूद किरदार में ढलने के लिए अर्जुन कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने कहा, ट्रेनिंग के बाद मैं पुलिसवालों के बलिदान को समझ पाया हूं. वे लोग देश के लिए अपनी चिंता नहीं करते और हमेशा देश की सेवा में तत्पर रहते हैं. वे लोग दिमागी तौर पर काफी स्ट्रॉन्ग होते हैं.