scorecardresearch
 

26 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म 'पद्मावत', पैडमैन से नहीं होगी क्लैश

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज डेट को लेकर ताजा खबर यह आ रही है कि फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी. हालांकि इसके पहले फिल्म की रिलीज डेट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

Advertisement
X
पद्मावत में दीपिका पादुकोण
पद्मावत में दीपिका पादुकोण

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज डेट को लेकर ताजा खबर यह आ रही है कि फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी. हालांकि इसके पहले फिल्म की रिलीज डेट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

Viacom18 से जुड़े सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी. ऑफिशियल कंफर्मेशन कुछ दिनों में आ सकता है.

भंसाली की पद्मावती को ब्रिटेन ने पास किया, पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं निर्माता

आपको बता दें कि 25 जनवरी को अक्षय कुमार की 'पैडमैन' रिलीज होने वाली है. ऐसे में पद्मावत के रिलीज से  'पैडमैन' को नुकसान हो सकता है.

राजपूत 'बाहुबली' से क्षत्रीय संगठनों ने कहा- पद्मावती का विरोध करें, फिर ये हुआ

'पद्मावती' के साथ होने वाली क्लैश पर अक्षय कुमार का कहना था कि उन्हें 'पद्मावती' की रिलीज डेट क्रैश होने का कोई डर नहीं हैं. वो इस चुनौती के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि पैडमैन एक अच्छे कॉन्सेप्ट पर आधारित है. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी फिल्म पर 'पद्मावती' की रिलीज का कोई असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement

अक्षय कुमार ने कहा कि 'पैडमैन' अपनी पटकथा की वजह से जरूर सक्सेस होगी. चाहें कितनी भी बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उसके सामने हो.

शिवराज की एक और घोषणा, पाठ्यक्रम में शामिल होगा रानी पद्मावती का जीवन

'पद्मावत' करीब 180 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी है. ये फिल्म काफी वक्त से विवादों में भी है. संजय लीला भंसाली की इस मल्टी स्टारर फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. ट्रेलर के मुताबिक़ सभी के किरदार की प्रशंसा की जा रही है. 'पैडमैन' में अक्षय की मुख्य भूमिका के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर हैं.

Advertisement
Advertisement