टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 में शिरकत की. सेशन First Time MPs -- Why the young should join Politics को राहुल कंवल ने मॉडरेट किया. नुसरत जहां ने माइंडरॉक्स में डेमोक्रेसी, आर्टिकल 370, बीजेपी सरकार और राजनीतिक में अपनी एंट्री पर बात की.
आर्टिकल 370 पर बोलते हुए नुसरत जहां ने कहा- ''जब हम कुछ भी बदलाव लाने की कोशिश करते हैं और ये बदलाव अगर देश के लोगों को इफेक्ट करते हैं. तो मैं मानती हूं ये डेमोक्रेसी नहीं है. मैं और मेरी पार्टी जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले का समर्थन करती है. लेकिन हमारा मानना है कि हर भारतीय की राय का सम्मान होना चाहिए. ''
India Today Mind Rocks 2019 LIVE: क्यों नुसरत जहां को नेता कहलाना पसंद नहीं?
नुसरत जहां ने कहा- ''कश्मीर के लोगों और वहां के नेताओं को शामिल किए बिना ये फैसला लिया गया. कोई इस बिल के विरोध में नहीं है. लेकिन सरकार को लोगों को ये भी सोचना चाहिए था यहां के लोग कैसे रिएक्ट करेंगे. अगर कश्मीर के लोगों को भी इस फैसले में शामिल किया जाता तो बेहतर होता.''
राजनीति में क्यों आईं नुसरत जहां?
नुसरत पॉलिटिक्स में आते ही हाईलाइट में आ गईं. वे देश की युवा सांसदों में शामिल हैं. नुसरत जहां पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री की चकाचौंध को छोड़ नुसरत क्यों पॉलिटिक्स में आईं? इसके जवाब में उन्होंने कहा- ''राजनीति में होने से आप एक बड़े स्केल पर काम कर सकते हो. अपनी आवाज को उठा सकते हैं. लोगों की आवाज को दुनिया के सामने ला सकते हैं. युवाओं की कई परेशानियां हैं जिसका समाधान हम युवा नेताओं के पास है. हम उनकी मुद्दों को समझ सकते हैं और उनका समाधान निकाल सकते हैं.''