scorecardresearch
 

अब लोग मुझे मेरे नाम से जानने लगे हैं, 'पंचनामा गर्ल' से नहीं: नुसरत भरुचा

इन दिनों नुसरत भरुचा अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आएंगी. नुसरत ने फिल्म प्यार का पंचनामा से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Advertisement
X
नुसरत भरुचा  (फोटो: इंस्टाग्राम)
नुसरत भरुचा (फोटो: इंस्टाग्राम)

इन दिनों नुसरत भरुचा अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आएंगी. नुसरत ने फिल्म प्यार का पंचनामा से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में नुसरत के काम को सराहा गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि इस फिल्म के बाद लोगों ने उन्हें 'पंचनामा गर्ल' के नाम से बुलाना शुरू कर दिया था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि लोग उनके रियल नाम को जानेंगे ताकि वह इस टैग से छुटकारा पा सके.

आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान नुसरत ने कहा, ''शुरुआत में मुझे पंचनामा टैग अच्छा लग रहा था, लेकिन उसके बाद मैंने महसूस किया कि लोग मुझे रियल नाम की बजाय उस नाम से ही ज्यादा बुलाते थे. शुक्र है कि सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म के बाद चीजें बदल गईं. मैं आश्चर्च में थी कि लोग मुझे सिर्फ पंचनामा गर्ल नाम से क्यों जानते हैं जबकि फिल्म में दो और लड़कियां थी. क्या उन्हें सिर्फ मैं ही याद हूं. कार्तिक और बाकी स्टारकास्ट नहीं? हालांकि अब चीजें जिस तरह से बदली है उससे लेकर मैं काफी खुश हूं.''

Advertisement

View this post on Instagram

That Saturday night mood 👀 #GQBestDressed Outfit @rohitgandhirahulkhanna Styled by @nidhijeswani Make up @billymanik81 Hair @aliyashaik28 📸 @venurasuri

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) on

View this post on Instagram

Nature doesn’t stop surprising! Had a wonderful time at this natural rock pool 🏊‍♀️ #VacayTime❤️ #OakParkRockPool #Cronulla

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) on

View this post on Instagram

This place has my heart! ❤️

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) on

ड्रीम गर्ल में नुसरत, आयुष्मान खुराना के लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो कॉल सेंटर में लड़की (पूजा) की आवाज में लोगों से बातचीत करता है. शहरभर के तमाम लड़कों को पूजा से प्यार हो जाता है और वे उसके पीछे दीवाने हो जाते हैं.

फिल्म नुसरत और आयुष्मान खुराना के अलावा विजय राज, अन्नू कपूर और राजेश शर्मा जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म 13 सितम्बर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement