scorecardresearch
 

नरगिस फाखरी नहीं ये एक्ट्रेस थी रॉकस्टार के लिए निर्देशक की पहली पसंद

रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार के लिए नरगिस फाखरी नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण पहली च्वॉइस थीं. इस बारे में जानकारी खुद इम्तियाज अली ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की है.

Advertisement
X
नरगिस फाखरी (Image Source: Instagram)
नरगिस फाखरी (Image Source: Instagram)

रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार के लिए नरगिस फाखरी नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण पहली च्वॉइस थीं. इस बारे में जानकारी खुद इम्तियाज अली ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की है. इम्तियाज अली ने दीपिका पादुकोण की वेबसाइट के लिए एक खूबसूरत नोट लिखा है. इम्तियाज ने दीपिका पादुकोण के साथ उनकी पहली मुलाकात का जिक्र भी अपने नोट में किया है.

उन्होंने लिखा, "होटल के बरामदे में वह अपनी गाड़ी से उतरी और मेरी तरफ देखा. मैं तुरंत समझ गया कि यही वो लड़की है जिससे मैं मिलने आया हूं. वो भी तुरंत ये बात समझ गईं कि मैं ही वो निर्देशक हूं जो उनसे मिलने आया है, ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी आंखें ऐसी थीं जिन्हें देख कर लग रहा था कि वो समझ गई है. इम्तियाज ने अपनी पोस्ट में रॉकस्टार वाले किस्से के बारे में भी बताया.

Advertisement

इम्तियाज ने अपने लेटर में लिखा, "तब तक दीपिका की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. मुझे उससे रॉकस्टार के सिलसिले में मुलाकात करनी थी. मैं रॉकस्टार के लिए उन्हें चाहता था लेकिन फिल्म अगले कई साल तक तैयार नहीं हुई. मैंने बाकी फिल्मों में उनके साथ काम किया. बहुत सालों में बहुत जगहों पर बहुत चीजें हुईं, जिनमें से मैं शायद ज्यादातर को भूल गया हूं. लेकिन मैं उस लड़की को कभी नहीं भूल सकता जो होटल में गाड़ी से उतरी थी."

वर्क फ्रंट की बात करें दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म छपाक में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी एक एसिड विक्टिम की वास्तविक कहानी है. यह फिल्म एसिड विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. फिल्म के कुछ पोस्टर्स और शूटिंग के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं, हालांकि फैन्स को अब इसके ट्रेलर वीडियो का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement