scorecardresearch
 

'जॉली एलएलबी 2' का गाना सुन हो जाएंगे 'पागल'

अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी2' का गाना 'गो पागल' रिलीज हो गया है. देखें इस गाने की झलक...

Advertisement
X
फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का पहला गाना रिलीज
फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का पहला गाना रिलीज

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी-2 का पहला गाना 'गो पागल' रिलीज हो गया है. यह फिल्म होली से 1 महीने पहले यानी 10 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

गाना 'गो पागल' होली सेलिब्रेशन सॉन्ग है. गाने में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी होली खेलते नजर आ रहे हैं. इस गाने को रफ्तार और निंदी कौर ने गाया है.

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर यह गाना शेयर किया.

 

बता दें कि फिल्म 'जॉली एलएलबी2' यूपी में रहने वाले एक मिडिल क्लास आदमी की कहानी है जो वकालत से अपना घर चलाता है. ऐसे में फिल्म में हर छोटी बड़ी मिडिल क्लास दिक्कतों से दर्शक रूबरू होंगे. फिल्म में हुमा कुरैशी भी हैं.

देखें ये गाना...

अक्षय कुमार की यह फिल्म 2013 में आई 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है. पिछली बार फिल्म हिट एंड रन केस पर बनी थी. इस बार भी फिल्म कोई ना कोई ताजा मुद्दा या फिर कंट्रोवर्सी जरूर उठाएगी. इस फिल्म के लिए सौरभ शुक्ला को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. 'जॉली एलएलबी' को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में अरशद वारसी ने वकील का किरदार निभाया था जो एक हाई-प्रोफाइल केस को भ्रष्ट वकील बमन ईरानी के खिलाफ लड़ते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement