scorecardresearch
 

मेकिंग वीडियो के बाद अब साहो का ये एक्शन सीन हुआ वायरल

बाहुबली-2 के बाद प्रभास अब जल्द ही फिल्म 'साहो' में नजर आएंगे. फिल्म में नील नितिन मुकेश निगेटिव रोल निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

बाहुबली स्टार प्रभास जल्द ही फिल्म साहो में नजर आएंगे. फिल्म का मेकिंग वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. इसे प्रभास के बर्थडे पर 23 अक्टूबर को रिलीज किया गया है. मेकिंग वीडियो को 24 घंटे के भीतर 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया. एक्शन से लबरेज इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा हिट्स मिल चुके हैं.

फिल्म में नील नितिन मुकेश भी हैं जो कि निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं. मेकिंग वीडियो के बाद हाल ही में नील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें एपिक एक्शन से लबरेज चेजिंग सीन नजर आ रहा है. नील ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "साहो... यह शो का वक्त है." बता दें कि फिल्म में श्रद्धा कपूर भी हैं जो कि अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.

Advertisement

बता दें कि बाहुबली और बाहुबली-2 के बाद प्रभास अब इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं. तकरीबन 300 करोड़ के बजट से बन रही इस फिल्म में एक्शन और थ्रिलर की भरमार होगी. सलमान खान की टाइगर जिंदा है के बाद अब इस फिल्म की भी ज्यादातर शूटिंग अबू धाबी में की गई है. नील इस फिल्म के साथ ही तेलुगू सिनेमा में एंट्री कर रहे हैं.

View this post on Instagram

SAAHO ....Its Showtime !!! @shraddhakapoor @tseries.official @uvcreationsofficial @evelyn_sharma #prabhas @sujeethsign

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

फिल्म का निर्देशन सुजीत के हाथ में हैं और श्रद्धा इसमें लीड फीमेल रोल करती नजर आएंगी. फिल्म का जो मेकिंग वीडियो हाल ही में शेयर किया गया था उसकी तैयारियों में तकरीबन 60 दिन का समय लगा. 400 से ज्यादा लोगों की टीम ने मिलकर इसके लिए तैयारी की.

Advertisement
Advertisement