scorecardresearch
 

बर्थडे के दिन फैंस को प्रभास का तोहफा, रिलीज करेंगे खास सीरीज

अपने बर्थडे के दिन फैंस को खास तोहफा देंगे बाहुबली स्टार प्रभास. फिल्म साहो से जुड़े वीडियो और पोस्टर करेंगे रिलीज.

Advertisement
X
प्रभास (इंस्टाग्राम)
प्रभास (इंस्टाग्राम)

23 अक्टूबर को बाहुबली स्टार प्रभास का जन्मदिन है. इस खास मौके पर वे फैंस को तोहफा देने वाले हैं. अपने बर्थडे पर वे अपकमिंग मूवी साहो का प्रमोशन शुरू कर रहे हैं. मंगलवार को सुबह 11 बजेे ये सीरीज रिलीज की जाएगी.

साहो के मेकर्स 23 अक्टूबर को #ShadesOfSaaho रिवील करेंगे. जिसके तहत प्रोजेक्ट से जुड़े मेकिंग वीडियो और स्पेशल फुटेज को हाईलाइट किया जाएगा. मेकर्स ने प्रभास का साइड प्रोफाइल दिखाते हुए एक फोटो शेयर की है. जिसमें वे डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. पिछले साल भी प्रभास ने अपने जन्मदिन के दिन साहो से अपने लुक पोस्टर रिवील किए थे.

इस मूवी से श्रद्धा कपूर साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. पहले श्रद्धा के रोल के लिए अनुष्का शेट्टी को लेने की खबर थी. लेकिन बढ़े हुए वजन के कारण वे ये रोल नहीं कर पाईं. साहो तीन भाषाओं में रिलीज होगी. इनमें हिंदी, तमिल और तेलुगू शामिल हैं.

Advertisement

साहो में बॉलीवुड की लंबी चौड़ी स्टारकास्ट देखने को मिलेगी. फिल्म में जहां प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. वहीं नील नितिन मुकेश नेगेटिव रोल में होंगे. इसके अलावा जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर भी नजर आएंगे. साहो में प्रभास कई खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे. फिल्म का एक स्टंट दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा पर शूट करने की खबरें हैं.

प्रभास की फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 ने करोड़ों की कमाई की थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इसके बाद से प्रभास को लेकर फैंस में दीवानगी का आलम है. फैंस को बेसब्री से साहो की रिलीज का इंतजार है. ये मूवी अगले साल रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement