23 अक्टूबर को बाहुबली स्टार प्रभास का जन्मदिन है. इस खास मौके पर वे फैंस को तोहफा देने वाले हैं. अपने बर्थडे पर वे अपकमिंग मूवी साहो का प्रमोशन शुरू कर रहे हैं. मंगलवार को सुबह 11 बजेे ये सीरीज रिलीज की जाएगी.
साहो के मेकर्स 23 अक्टूबर को #ShadesOfSaaho रिवील करेंगे. जिसके तहत प्रोजेक्ट से जुड़े मेकिंग वीडियो और स्पेशल फुटेज को हाईलाइट किया जाएगा. मेकर्स ने प्रभास का साइड प्रोफाइल दिखाते हुए एक फोटो शेयर की है. जिसमें वे डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. पिछले साल भी प्रभास ने अपने जन्मदिन के दिन साहो से अपने लुक पोस्टर रिवील किए थे.
Announcing #ShadesOfSaaho, a unique series unveiling fascinating titbits of this stellar project. Out tomorrow at 11AM. Stay Tuned ! #Saaho#Prabhas @ShraddhaKapoor @sujeethsign @SaahoOfficial @UV_Creations @TSeries https://t.co/YKO5v2E3qA pic.twitter.com/Hw9KiE8i9z
— Prabhas (@PrabhasRaju) October 22, 2018
इस मूवी से श्रद्धा कपूर साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. पहले श्रद्धा के रोल के लिए अनुष्का शेट्टी को लेने की खबर थी. लेकिन बढ़े हुए वजन के कारण वे ये रोल नहीं कर पाईं. साहो तीन भाषाओं में रिलीज होगी. इनमें हिंदी, तमिल और तेलुगू शामिल हैं.
साहो में बॉलीवुड की लंबी चौड़ी स्टारकास्ट देखने को मिलेगी. फिल्म में जहां प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. वहीं नील नितिन मुकेश नेगेटिव रोल में होंगे. इसके अलावा जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर भी नजर आएंगे. साहो में प्रभास कई खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे. फिल्म का एक स्टंट दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा पर शूट करने की खबरें हैं.
प्रभास की फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 ने करोड़ों की कमाई की थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इसके बाद से प्रभास को लेकर फैंस में दीवानगी का आलम है. फैंस को बेसब्री से साहो की रिलीज का इंतजार है. ये मूवी अगले साल रिलीज होगी.