अभिनेत्री नेहा धूपिया दूसरों से पंगा लेने की आदत से बाज नहीं आ रहीं. याद करें कि फिल्म 'सिंह इज किंग' के दौरान उनके कैटरीना को एवरेज हीरोइन कहने से अक्षय कुमार बुरी तरह नाराज हो गए थे.
तो विपुल शाह की फिल्म 'एक्शन रिप्ले' के सेट पर उन्होंने ऐश्वर्या राय के बारे में कुछ ऐसा फरमाया, जिससे बच्चन परिवार खासकर अभिषेक बच्चन बुरी तरह नाराज हैं.
एक जानकार सूत्र के मुताबिक नेहा के फिल्म में खुद के सेंट्रल रोल में होने और किसी की परवाह न करने की बात से ऐश्वर्य खफा हैं. काश! नेहा को यह बात समझ आ जाए कि तोल-मोल के बोलना ही समझदारी होती है.