नेहा धूपिया ने जूली के बाद एक बार फिर से अनावृत्त होने का साहस किया है. लेकिन इसके पीछे विशेष उद्देश्य है. फ्रेंचाइजी इंडिया के गो ग्रीन कैलेंडर के जरिए नेहा लोगों से जल और धरती को बचाने का आग्रह करेंगी.
इस उद्देश्य के लिए कैलेंडर का चयन क्यों?
लोग इतने जड़ हो चुके हैं कि उन्हें जगाने के लिए अपनी बात चीख कर कहना जरूरी है.
इसके लिए टॉपलेस होने की जरूरत क्या थी?
यह कैलेंडर प्रकृति के नजदीक होने से संबंधित है. इसलिए अंग प्रदर्शन जरूरी था.
प्रकृति को बचाने के आपके प्रयास कैसे होते हैं?
नहाने में पानी बर्बाद नहीं करती. बोतलबंद पानी नहीं खरीदती क्योंकि बोतल प्लास्टिक की होती है. शूटिंग के दौरान देखूंगी कि कम से कम गाड़ियों का इस्तेमाल हो.