अभिनेत्री नेहा धूपिया का मानना है कि बालीवुड में केवल सेक्स तथा शाहरुख खान बिकते हैं और वह उनके साथ एक रोमांटिक फिल्म में काम करना चाहती हैं. नेहा ने बताया कि वह एक रोमांटिक फिल्म करने की इच्छुक हैं और वह चाहेंगी कि इसमें शाहरुख नायक हों. उनके साथ काम करने में मजा आयेगा और यदि फिल्म रोमांटिक न हो लेकिन नायक शाहरुख हों तो भी वह उसे करेंगी.
29 वर्षीय अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म ‘रात गयी बात गयी’ में अपने उपर लगाये जा रहे ‘सेक्सी’ लेबल को लेकर नाखुश हैं और उन्होंने कहा कि यह तीन विवाहित जोड़े की कहानी है और उन्होंने इसमें महत्वाकांक्षी अभिनेत्री सोफिया का चरित्र निभाया है.
सौरभ शुक्ला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजत कपूर, विनय पाठक और रणबीर शौरी ने अभिनय किया है. उन्होंने कहा कि वह अभी भी सेक्सी छवि के साथ जी रही हैं और यह फिल्म बोल्ड विषय को लेकर बनायी गयी है. वह इस रोचक पटकथा का हिस्सा हैं. वह चीजों को अलग तरह से देखती हैं और चाहती है कि दर्शक नयी और बेहतर नेहा धूपिया को देखें.