scorecardresearch
 

श्रीदेवी के साथ ए‍क थ्रिलर में नजर आएंगे नवाज

श्रीदेवी जल्द ही अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस थ्रिलर में नवाजुद्दीन को भी एक अहम रोल के लिए साइन किया गया है.

Advertisement
X

अगर टैलंट हो तो वाकई नवाजुद्दीन सिद्द‍िकी जैसा हो. तभी तो तमाम बड़े स्टार्स उनको फिल्म में कास्ट करने के लिए तैयार रहते हैं. जबकि वे इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि नवाज जब भी पर्दे पर आते हैं, पूरी तरह छा जाते हैं.

नवाज इन दिनों 'तीन' और 'रईस' की शूटिंग कर रहे हैं. और इसी के साथ ही वह अपनी एक और फिल्म भी साइन कर चुके हैं. अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर की एक खबर के हवाले से बताया जा रहा है कि इस थ्रिलर फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी होंगी. इस तरह 'इंग्ल‍िश विंग्ल‍िश' के चार साल बाद श्रीदेवी किसी फिल्म में नजर आएंगी.

फिल्म को लेकर नवाज का कहना है कि इसका नाम 'मॉम' रखा जाएगा और इसकी स्क्रिप्ट पढ़कर वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत इसे साइन कर लिया. इसकी शूटिंग अप्रैल के आसपास शुरू होगी. तब तक वह एमी जैकसन के साथ एक फिल्म को पूरा कर रहे हैं जिसमें वह एक गोल्फर के रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement